उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों, माफिया और सांप्रदायिकता फैलाने वालों के खिलाफ अपनी कठोर छवि को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली बार रामचरितमानस विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी है...रामचरित मानस की चौपाई के जरिये जातिवाद को हवा दे रहे स्वामी प्रसाद मौर्य औऱ अन्य सपा नेताओं के बयान पर उन्होंने चौतरफा वार किया...और इस मसले पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब दिया है..पहली बार रामचरित मानस विवाद, सनातन धर्म पर हो रहे हमले करने वालों को आईना दिखाया...यही नही अखिलेश के शूद्र वाले बयान और उस दोहे के बारे में भी खुलकर बोले
#ramcharitmanascontroversy #ramcharitmanas #yogiadityanath #akhileshyadav #amarujalanews #swamiprasadmaurya